NTPC MAITI बड़कागाँव निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ग्राम-ढेंगा,जिला- हजारीबाग, झारखण्ड का संचालन झारखण्ड सरकार टुल रूम रांची द्वारा किया जाता है। NCVT पाठ्क्रम के अतंर्गत आई0टी0आई0 प्रषिक्षण हेतु इलेक्ट्रीषियन-20 सीट, फिटर-20 सीट एवं वेल्डर-40 सीट NSQF LEVEL-4,5 में नवीनतम सत्र में नामांकन हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र स्वीकार किया जाता है। NTPC परियोजना प्रभावित क्षेत्र के योग्य इच्छुक महिला एवं पुरूष उम्मीदवार ऑनलाईन आवेदन पत्र ITI संस्थान के वेबसाइट www.maitibarkagaon.in पर आवेदन दे सकते हैं अथवा ऑफलाईन आवेदन संस्थान में जमा कर सकते हैं।
शैक्षणिक योग्यताः- मैट्रीक पास।
आयु अहर्ताः- न्यूनतम आयु 14 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष के बीच होना चाहिए।
ऑनलाईन आवेदन करने के समय आवेदक निम्नलिखीत प्रमाण पत्र श्रच्ळ फार्मेट में अपने साथ रखें-
यदि जमीन दादा/दादी के नाम से गई हो - वंषावली/पारिवारिक सूची (प्रमाणित CO)
यदि जमीन माता/पिता/स्वयं के नाम से गई हो - तो संबंधित का आधार कार्ड ।
मैट्रीक अंक प्रमाण पत्र एवं अन्य प्रमाण पत्र जिसका दावा कर रहें हैं ।
पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।
आवेदक का हस्ताक्षर।
जाति प्रमाण पत्र यदि दावा करतें है।
आवासीय प्रमाण पत्र।
यदि EPC श्रेणी में आतें हैं, तो प्रमाण पत्र अपलोड करें।
NTPC/DLAO से प्राप्त चेक का छायाप्रति/पासबुक का छायाप्रति (प्रथम पृष्ठ एवं NTPC से प्राप्त मुआवजा का पृष्ठ )।
दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागु हो)।
नामांकन की समुचित प्रक्रिया NTPC MAITI बड़कागाँव निजी औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान ग्राम-ढेंगा,जिला- हजारीबाग, पिन नं0-825311 में ऑनलाईन/ऑफलाईन के माध्यम से होगी ।
आवेदन भरने कि प्रक्रिया संस्थान के वेबसाइट www.maitibarkagaon.in ऑनलाईन अथवा ऑफलाईन आवेदन दे सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए ईमेल/फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकतें है।
E-mail- ntpcmaiti @gmail.com, info@jgmsmetr.com.
Phone No-06551299950